scriptकाम देने का लालच देकर युवती से किया रेप, फिर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Raped a girl by luring her to work Kondagaon Rape Case chattisgarh new | Patrika News
कोंडागांव

काम देने का लालच देकर युवती से किया रेप, फिर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से काम दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

कोंडागांवApr 21, 2023 / 06:07 pm

Sucheta Markam

काम देने का लालच देकर युवती से किया रेप

पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से काम दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी ने पीड़िता के साथ 19 अप्रैल को थाना उरंदाबेड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 अप्रैल की सुबह विधी से संघषर्रत बालक द्वारा प्रार्थी के घर से पीड़िता को तमिलनाडू काम कराने ले जाउंगा बोलकर बहला फुसलाकर पीड़िता को घर से ले गया था।

इसके बाद अन्य 2 आरोपी सुखचंद यादव पिता फुलसिंह यादव 45 निवासी ग्राम नेट व राम यादव पिता मेहत्तर यादव 36 निवासी झाकरी के द्वारा पीड़िता को काम दिलाने के बहाने बीच रास्ते से लेकर ग्राम झाकरी गए। वहां राम यादव को छोड़कर सुकचंद यादव पीड़िता को ग्राम बोरावण्ड, थाना बेनूर जिला नारायणपुर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाकर अनाचार किया एवं पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया हैं।

यह भी पढ़ें: नेशनल पार्क एरिया के पांच नक्सली कैम्प ध्वस्त, प्रेशर IED समेत कई सामान हुए बरामद

 

 

इस सूचना के आधार पर थाना उरंदाबेड़ा में अपराध क्रमांक 03/23, धारा- 363,376,506,34 भादवि. एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गांव में अनाचार की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

जांच के दौरान विधि से सघंषर्रत बालक को 20 अप्रैल को घटना समय व स्थान पर अपराध घटित करना कबूल करने पर विधिवत् निरूद्ध किया गया है। जिसे माननीय किषोर न्यायालय में पेश करने बाद माननीय न्यायालय के आदेश से बाल संप्रेषण गृह जगदलपुर में दाखिल किया गया। इस मामले के अन्य आरोपी घटना दिनांक के बाद से फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

Hindi News / Kondagaon / काम देने का लालच देकर युवती से किया रेप, फिर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो