कोंडागांव

एक-दो नहीं बल्कि पूरा गांव मिशन को सफल बनाने कर रहा रामायण पाठ, जानिए क्या है खास

सफाई के लिए चल रहा पूजा-पाठ, सरकारी मिशन को सफल बनाने यहां के ग्रामीण कर रहे तीन दिनी भजन-कीर्तन। दूसरे गांव के ग्रामीण भी ले रहे लाभ।

कोंडागांवOct 03, 2017 / 09:09 pm

ajay shrivastav

गांव का यह पूजन देखकर दूसरे गांव में भी हो रही इसकी वाहवाही

कोंडागांव. स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत बफना में गांधी जंयती से भजन-कीर्तन शुरू किया गया हैं। इसके साथ ही एकता युवा शक्ति मानस मंडली के द्वारा अखंड रामयाण पाठ भी किया जा रहा हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में रोजाना बड़ी संख्या में न केवल ग्राम बफना के लोग उपस्थित हो रहे हैं, बल्कि ग्राम पंचायत नेवता के साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ इस आयोजन की साक्षी बनने पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें
शहर का यह पांच परिवार बना मिसाल, आप भी जरुर करें ऐसे काम, पढ़ें क्या है खास


लोगों को भी मिल रही हैं प्रेरणा
सरपंच बैजूराम ने बताया कि जब से स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत हुई हैं हम लोग यह आयोजन हर साल करते आ रहें जिससे लोगों को भी प्रेरणा मिल रही हैं। वही उपसरपंच मनौज कौशिक कहते हैं कि यह स्वच्छ भारत मिशन भले ही एक सरकारी योजना हैं, लेकिन यह हमारे अपने लिये व अपने गांव की स्वच्छता के लिए हैं। इसलिए हमारा पूरा का पूरा गांव इसके लिए एक संकल्पित होकर इस योजना की सफलता की कामना करते हुये भजन कीर्तन में लीन हैें।

यह भी पढ़ें
मां-बाप के सर पर हो छत, इसलिए मासूम बच्ची पढ़ाई के साथ दिखा रही ऐसे करतब


अब तक का यह पहला मामला
जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला हैं जब किसी योजना की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण एकजूट होकर इसकी सफलता के लिए भगवान की पूजा-अर्चना में जुटे हुये हैं। ग्राम नेवता के उपसपंच रमेश शार्दूल ने बताया कि बफना के ग्रामीणेां की स्वच्छता के प्रति लगाव को देखते हुये हम लोग भी अपने पंचायत में इस तरह का आयेाजन करने की सोच रहे हैं जिससे लोग जागरूक भी हो सके और सफाई को समझ जाये। इस आयोजन को करने में राजबीहारी साहू, तिलक पटेल सहित अन्य लोंगों ने लोगों को एकजूट कर पहले समझाया फिर यह सिलसिला शुरू हुआ हैं।

यह भी पढ़ें
Bastar के राजा नाराज प्रजा को मनाने पहुंचे कुम्हड़ाकोट, देखें यह खास वीडियो

Hindi News / Kondagaon / एक-दो नहीं बल्कि पूरा गांव मिशन को सफल बनाने कर रहा रामायण पाठ, जानिए क्या है खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.