कोंडागांव

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च और की शांति बनाए रखने अपील

Kondagaon News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन पर बड़ेडोंगर पुलिस ने नगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसे देखते हुए पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला।

कोंडागांवOct 11, 2023 / 08:11 am

Khyati Parihar

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

बड़ेडोगर। Chhattisgarh news: जिले में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन पर बड़ेडोंगर पुलिस ने नगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसे देखते हुए 10, अक्टूबर की शाम पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया । इस दौरान एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने नगरवासियो से आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की। साथ ही क्षेत्र में माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात व महिला की मौत मामले की जांच शुरु, 6 सदस्यीय टीम गठित

इस दौरान तहसीलदार जयकुमार नाग, थाना प्रभारी आर .पी.यादव, थाना सहायक उपनिरीक्षक उमेश मांडवी, मनमोहन जैन प्रधान आरक्षक सहित अन्य पुलिस के जवान उपस्तिथ रहे।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार 9 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कोंडागांव जिले में आदर्श आचरण संहिता के पालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नगर पंचायत टीम द्वारा नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए राजनैतिक पदाधिकारियों या कार्यकर्ताओं की फोटो आदि लगी सभी प्रकार के होर्डिग्स, पोस्टर्स, बैनर आदि को हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

इस चुनाव में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, विज्ञापन प्रसारण से पहले लेनी होगी अनुमति

Hindi News / Kondagaon / पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च और की शांति बनाए रखने अपील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.