यह भी पढ़ें
पिता बना शैतान, बेटी के नाबालिग सहेली की लूटी आबरू, रिपोर्ट लिखाने भटकते रहे परिजन
मिली जानकारी के अनुासर, सीआरपीएफ, डीआरजी, जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम रविवार को नारायणपुर सड़क किनारे सर्चिंग कर रही थी। (cg naxals) तभी ग्राम बुनागांव के पास सड़क से कुछ दूरी पर जमीन के ऊपर वायर निकला हुआ दिखाई दिया। जिसे देख टीम को संदेह हुआ और फौरन जगह में तलाशी शुरू कर दी। (kondagaon news) जांच के दौरान जमीन के अंदर से 5 किलो का आईइडी बम वायर सहित बरामद हुआ। इसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर ही सावधानीपूर्वक बम को निष्क्रिय कर दिया। यह भी पढ़ें