CG Crime News: नाकाबंदी की पूछताछ
जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है, जिस पर संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड के लिये नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी किया। संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया। CG Crime News: वाहनों की तलाषी के दौरान बोलेनो कार में 26 पेटी कार्टून में शराब रखा हुआ था व एक अन्य कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ। वही स्कूटी की डिक्की से 01 लाख रूपये नगद जप्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री के लिए रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुमला 1527500 की सपत्ति व 06 नग विभिन्न कपनियां के मोबाईल फोन विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब0एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने संजय सिंह पिता रणधीर सिंह 37 वर्ष निवासी आरईएस डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव, दिनेश लहरे पिता स्व0 घासीराम लहरे 37 निवासी जगदलपुर दंतेश्वरी वार्ड,ण्राजु कुमार रोटे पिता एलअप्पा 43 निवासी छोटे तोकापाल, वेदांत चौरसिया पिता स्व. बिरेन्द्र चौरसिया 23 निवासी भिलाई,बलजीत सिंह पिता स्व0 गोपाल सिंह 48 निवासी खमरिया चौहान ग्रीन वेली भिलाई व विष्णु दास पिता धनीदास मानिकपुरी 40 निवासी बगदही थाना कुरूद जिला धमतरी शामिल है।