Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सदस्यों ने पुष्प कुछ देकर अतिथियों का किया स्वागत
इस दौरान छात्रों एवं उम्मीद संस्था के सदस्यों ने पुष्प कुछ देकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस मौके फरसगांव एवं आसपास के छ: विद्यालय के छात्रों ने साइबर अपराध, ट्रैफिक व महिला व बच्चों संबंधी होने वाले अपराधों से संबंधित क्विज कंपटीशन में भाग लिया। जिसमें आदर्श विद्यालय फरसगांव के छात्रों ने प्रथम स्थान, वहीं पीएमश्री आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल फरसगांव के छात्रों ने द्वितीय स्थान और पीएमश्री आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल फरसगांव के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता एवं सभी प्रतिभागी छात्रों को उम्मीद संस्था एवं पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप संचालक जिला अभियोजन कोंडागांव, एसडीओपी ने यातायात संबंधी नियम एवं महिला एवं बाल अपराधों के प्रति जागरूक करने अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें
CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना
कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट अमिताभ खांडेकर ने सोशल मीडिया और मोबाइल पर सुरक्षित पासवर्ड तैयार करनेे, सोशल मीडिया अंकाउट हैंकिग, ऑनलाइन स्कैम व भुगतान आदि साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनका कहना था कि वर्तमान में साइबर ठगी एक ऐसी अपराधिक गतिविधि है जिसमें इंटरनेट और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके लोगों को धोखा दिया जाता है और उनकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चोरी की जाती है।पुलिस ने भी बना रखी है साइबर सेल
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: यह एक बढ़ता हुआ खतरा है जो व्यक्तियों, व्यवसायों और सरकारों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे लोगों से आमजन को बचने की जरूरत है। साइबर ठगी की रोकथाम के लिए कानून में भी प्रावधान है। साइबर अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने भी साइबर सेल बना रखी है। अनचाहे कॉल व मैसेज से बचाव की जरुरत है। उन्होंने बताया कि कुछ वेबसाइट पर लुभावने ऑफर व लालच देकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इनसे बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक या ऑफर से बचें व अपने बैंक खातों व डिजिटल भुगतान से जुड़े विवरणों को सुरक्षित रखें।