कोंडागांव

जानिये, सुप्रीम कोर्ट के किस आर्डर का विरोध करने की अपील कर रहे Naxalite

Kondagaon में नक्सलियों (Naxalite) ने बैनर और पोस्टर लगा कर जल,जंगल और जमीन बचाने की बात कही है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के आदेश का विरोध करने की अपील भी की है

कोंडागांवJun 28, 2019 / 04:18 pm

Karunakant Chaubey

जानिये, सुप्रीम कोर्ट के किस आर्डर का विरोध करने की अपील कर रहे Naxalite

कोंडागांव. जल जंगल जमीन का हवाला देते हुए पूर्व बस्तर डिविजनल कमेटी भाकपा नक्सली संगठन (Naxalite) ने कोंडागांव (Kondagaon) के मर्दापाल इलाके के नवागांव, मलनार इलाके में जंगल में बैनर व पोस्टर टांगे हैं। जिसमें नक्सलियों ने आदिवासियों को अपने जल, जंगल, जमीन व संसाधनों से बेदखल करने के सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के आदेश के विरोध आंदोलन तेज करने के बातों का उल्लेख किया हैं।

पंद्रह साल में बन जाएंगे करोड़पति,जानने के लिए CLICK कीजिये

आदिवासियों को उनके संसाधनों से बेदखल करने वाले फैसले पर स्थगित नहीं बल्कि पूरे फैसले को ही वापस लेने की मांग को लेकर विभिन्न रूपों में जन आंदोलन संचालित करने की बात कही है ।

आदिवासी विधायक मोहन मरकाम बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष

सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के आदेश को असंवैधानिक मानते हुए नक्सलियों (Naxalite) ने नोट में लिखा है कि, ग्रामीणों को तहसीलदार से लेकर कलक्टर कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम आदि करते हुए राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपना चाहिए । वहीं इलाके मे आदिवासियों की जमीन पर होने वाले पौधरोपण का भी माओवादियों ने पोस्टर के माध्यम से विरोध किया हैं।
 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Hindi News / Kondagaon / जानिये, सुप्रीम कोर्ट के किस आर्डर का विरोध करने की अपील कर रहे Naxalite

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.