कोंडागांव

हल्की बारिश में भरभराकर गिर गया मिट्टी का मकान, गिरने से एक की मौत, दो घयाल

Kondagaon News : जिले में रविवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम सातगांव में एक मिट्टी का मकान धाराशाही हो गया।

कोंडागांवSep 03, 2023 / 07:26 pm

Aakash Dwivedi

हल्की बारिश में भरभराकर गिर गया मिट्टी का मकान, गिरने से एक की मौत, दो घयाल


कोंडागांव. जिले में रविवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम सातगांव में एक मिट्टी का मकान धाराशाही हो गया। जिससे तीन लोग दब गए जिसमें से एक की मौत घटना स्तर पर ही हो गई।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 :चुनाव में कैसे मिलेगी जीत? भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने बड़े नेताओं से पूछे ऐसे सवाल, चुनावी रणनीति के लिए दिए टिप्स

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 3:30 बजे की है। जब जगत राम सेठिया पिता रामसिंग सेठिया 75 अपनी पत्नी रामदइ सेठिया 65 व राखी पर अपने मायके आई बेटी हीरामती पांडे पति घनश्याम पांडे 47 निवासी कमेला अपने मिट्टी के पुराने मकान मे आग ताप रहे थे।
यह भी पढ़ें : बलात्कारियों को फांसी दो… मंदिर हसौद गैंगरेप मामले में महिलाओं ने रैली निकालकर दरिंदों को सूली पर लटकाने की मांग की

बारिश की वजह से मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर जाने से तीनों दब गए। जिससे जगत राम की मृत्यु हो गई है। वही रामदई व हीरामती घायल है जिनको उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Kondagaon / हल्की बारिश में भरभराकर गिर गया मिट्टी का मकान, गिरने से एक की मौत, दो घयाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.