यह भी पढ़ें : Naxal Terror : नहीं थम रहा खुनी खेल ! नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, दहशत में लोग इस बार जाम इतना सघन था कि जगदलपुर व कोंडागांव से मरीज लेकर रायपुर की ओर जा रही 2-3 एम्बुलेंस व दर्जनों यात्री बसें भी आधे घण्टे से अधिक समय तक घाट में फंसे रहे। हालांकि केशकाल पुलिस की मुस्तैदी से घाट में एक ओर से आवागमन बहाल जरूर हो रहा था। लेकिन खराब सड़क के कारण मालवाहक वाहनों को चढ़ने-उतरने में होने वाली देरी के कारण रात 10:30 बजे तक रुक रुक कर जाम लगा रहा।
यह भी पढ़ें : Weather Update : 7 जिलों में जोरदार बारिश के संकेत ! इस दिन एक्टिव होगा नया सिस्टम, जानिए IMD की भविष्यवाणी एएसपी भी जाम में फंसे कोंडागांव जिले के एडिशनल एसपी डी.आर पोर्ते स्वयं लगभग आधे घण्टे तक घाट जाम में फंसे रहे। फ़ोन के माध्यम से एएसपी पोर्ते ने बताया कि घाट में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना नहीं हुई है। केवल ओवरटेकिंग के कारण ही चढ़ने व उतरने वाले वाहन आमने सामने खड़े हो जाते हैं, और देखते ही देखते जाम की स्थिति बन जाती है। केशकाल एसडीओपी समेत हमारी पूरी टीम घाट के प्रत्येक मोड़ में तैनात है, आवागमन बहाल करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मु GGU के 10वें दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल, छात्रों के करियर को लेकर कहीं ये बातें, देखें खास तस्वीरें.. अधिकारी-नेता नही ले रहे सुध बहरहाल एनएच 30 की जर्जर सड़क और घाट में लगने वाले जाम की इस समस्या को लेकर पत्रिका द्वारा लगातार समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने के प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके अब तक शासन, प्रसाशन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग मौन साधे हुए है। न ही घाट के मरम्मत अथवा नवीनीकरण के लिए कोई पहल की जा रही है। अब देखना होगा कि क्या इस खबर के बाद प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कानों में जूं रेंगती है, या यह समस्या आने वाले दिनों में भी यूँही बरकरार रहेगी।