कोण्डागांव. शेर की खाल के साथ फरसगांव पुलिस ने गुरूवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास मिली खाल की अन्तराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओडि़सा राज्य के राजखरियार निवासी लीलांबर 32 पिता घासीराम नारायणपुर के सोनपुर से शेर की खाल सफेद बोरी में ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सफेद बोरी के बारे में पूछा तो वह इधर-उधर की बातें बताने लगा। शंका होने पर पुलिस ने बोरी को खुलवाया तो उसमें शेर की खाल मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह उसे बचने के लिए जा रहा था। फरसगांव थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।