जानकारी के मुताबिक बाइक चालक युवक परेश यादव (21 वर्ष) पिता सायतु यादव साथ में चचेरा भाई तुलसी यादव व चाची नीलबती यादव कोंडागांव स्थित केनरा बैंक किसी काम से आए हुए थे। वहीं वापस जाते वक्त पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलाने चौक पर मुड़ते ही सामने से आ रहे ट्रक की (Road accident) चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक चालक परेश यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी मौत होने की पुष्टि की गई।
यह भी पढ़ें