Keshkal Ghat: बस्तर की लाईफलाईन कही जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट की सड़क के खस्ताहाल को कोसने और इसे ही घाट जाम की मुख्य वजह बताने वाले शायद अब कुछ कहने से बच रहे होंगे। क्योंकि तकरीबन दो माह तक इस मार्ग को बाधित कर करोड़ों की लागत से घाट मार्ग का नवनिर्माण सह चौड़ीकरण करवाया गया है।
बावजूद इसके अब भी इस घाट मार्ग पर जाम की स्थिति लगातार देखने को मिल रही है। दरअसल बे-लागम होते वाहन चालकों की वजह से घाट में जाम की स्थिति निर्मित होती नजर आ रही है। शुक्रवार की शाम भी तकरीबन एक घंटे तक इसी वजह से घाट में जाम की स्थिति बनी रही।
भला हो केशकाल पुलिस का जो समय रहते घाट मार्ग पर पहुंच बेतरतीब वाहन चालकों को समझाइश देते हुए धीरे-धीरे कर वाहनों को वन-वे करते हुए चलता करते रहे। कहीं न कहीं बेतरतीब व लापरवाह वाहन चालकों की वजह से घाट में में जाम की समस्या अब भी बरकरार है। इसके लिए यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को लगातार मानिटरिंग करने की जरूरत है, जिससे कि, ऐसे लोगों पर उचित कायर्वाही हो और अन्य यात्रियों व राहगीरों को बेहतर सुविधा मिल सके।
लगातार दो माह तक मार्ग डायवर्ड होने से हुई परेशानियों से भी कुछ वाहन चालक अबतक सचेत नहीं हो पाए और आगे निकलने की होड़ में घाट मार्ग में वाहन फसते जाते है। जो देखते ही देखते लंबी कतार में तब्दील हो जाती है और फिर घंटों तक जाम में फंसे रहना मजबूरी ही है। और घाट में ऐसे लोगों को रोकने व टोकने वाला भी कोई नहीं रहता जिसके चलते ऐसे चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। इस ओर संबंधित विभाग को समय रहते ध्यान देने की जरूरत हैं।
Updated on:
02 Feb 2025 01:21 pm
Published on:
02 Feb 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग