Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Keshkal Ghat: डेढ़ माह बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में लौटी रौनक, केशकाल घाट खुलते ही वापस लगा जाम

Keshkal Ghat: दीपावली के ठीक पहले 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक पेच मरमत के नाम पर मार्ग को बाधित करते हुए वाहनों को डायवर्ट मार्ग से निकाला जा रहा था।

2 min read
Keshkal Ghat

Keshkal Ghat: डेढ़ माह से भी ज्यादा समय तक यात्री व मालवाहकों के लिए बंद रहे बस्तर की लाइफ लाइन माने जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़ने वाले केशकाल घाट में चले नवनिमार्ण व मरमत कार्य के बाद शुक्रवार की सुबह इस मार्ग को निमार्ण के साथ ही आवागमन के लिए खोल दिया गया और वाहन एक-एक कर जाने लगी।

Keshkal Ghat: घाट मार्ग में लौट आई रौनक

लेकिन इसी बीच वाहनों की एका-एक अधिकत्ता के चलते और वाहन चालकों की जल्दबाजी ओवरटेक के चक्कर में घाट में सुबह के खुलने के साथ ही जाम लगनी भी शुरू हो गई। देखते ही देखते यहॉ घाट और केशकाल नगर के बीच से गुजरने वाली इस एनएच में वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि मौके पर तैनात रहे पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद घाट मार्ग में लगी जाम को जैसे-तैसे कर खुलवाया गया तबतक एक घंटे से ज्यादा समय बीत चुका था।

भले ही वाहन चालकों की जल्दबाजी व हड़बड़ी के चलते घाटमार्ग के शुरू होते ही लंबी जाम का सामना एक बार फिर लोगों को करना पड़ा तो वहीं इस घाट में एक बार एक दशक से ज्यादा समय तक झेलनी पड़ी धूल व गड्डों भरे रास्तों से हिचकोने वाली से छुटकारा राहगीरों को मिल गया है। घाटीमार्ग एक बार फिर चकाचक होने के साथ ही इसकी रौनक लौट आई है।

यह भी पढ़ें: Keshkal Ghat: केशकाल घाट में सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा, जानें कब से शुरू हो जाएगी आवाजाही

अक्टूबर से दिसंबर 2024 में 55 दिन बंद रहा मार्ग

Keshkal Ghat: दीपावली के ठीक पहले 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक पेच मरम्मत के नाम पर मार्ग को बाधित करते हुए वाहनों को डायवर्ट मार्ग से निकाला जा रहा था। (chhattisgarh news) इसके बाद 10 नवबंर से 25 नवंबर तक पहले 15 दिनों के लिए बाधित किया गया।

कार्य की प्रगति को देखते हुए 26 नवबंर से 10 दिसंबंर तक के लिए मार्ग को बाधित करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आदेश जारी किये और 11 दिसंबर से एक बार फिर 26 दिसंबर तक मार्ग को बाधित करने आदेश जारी किया गया और कार्य पूरा न होने पाने के चलते 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए आदेश जारी किया गया था।