एसडीएम केशकाल ने इस संबंध आदेश जारी कर इस अवधि में यात्रियों और मालवाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश डांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केशकाल घाट उन्नयन के दौरान रूट डायवर्सन प्लान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, इस दौरान 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तैनात रहेगी और चेक पोस्ट में चिकित्सक के टीम भी उपलब्ध रहेगी।
दो पहिया, चार पहिया सवारी व इमरजेंसी वाहन
रायपुर की ओर से आने वाले वाहन रायपुर-धमतरी-कांकेर-केशकाल घाट होते हुए कोण्डागांव-जगदलपुर जा सकेंगी। इसी प्रकार जगदलपुर से आने वाले वाहन जगदलपुर-कोण्डागांव-केशकाल (बटराली)- रांधा-उपरमुरवेण्ड- मुरनार-एनएच -30-कांकेर धमतरी- रायपुर जा सकेंगी।यह कार्य होंगे घाट में
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के कि.मी. 162.600 से कि.मी. 167.000 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। ज्ञात होगी दीपावली से ठीक पहले इस मार्ग पर पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया था। यह भी पढ़ें