छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों के खिलाफ बड़ा आपरेशन शुरू होने जा रहा है। दो दिन पहले ही आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रूद्रा ने रायपुर पहुंचकर सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसआईबी, छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी, (dhamtari naxal news) आईजी की उच्च स्तरीय बैठक लेकर तत्काल संयुक्त आपरेशन चलाने का निर्देश दिया है। इसके बाद धमतरी जिला पुलिस एक्शन मोड़ में है।
यह भी पढ़ें
पटवारियों के बाद अब स्वास्थ्यकर्मी भी हड़ताल पर, सरकार से की ये मांगें
अगले 24 से 48 घंटे के भीतर धमतरी पुलिस गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और उड़ीसा राज्य के साथ मिलकर वनांचल में संयुक्त नक्सल आपरेशन चलाएगी। (cg dhamtari news) इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि वनांचल में लंबे समय से सीतानदी दलम, नगरी एरिया कमेटी और गोबरा दलम सक्रिय है। (cg naxal news today) गरियाबंद और उड़ीसा की सीमावर्ती क्षेत्र में उदंती दलम, रावस कमेटी और मैनपुर-नुवापाड़ा डिवीजन कमेटी भी सक्रिय हैं। यह भी पढ़ें
हादसा : भाजपा नेता के बेटे को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने उस गाड़ी में ही लगा दी आग
ये है नक्सलियों की रणनीति इनका कमांड डिवीजन प्रभारी कार्तिक उर्फ दसरू (आंध्रप्रदेश) सम्हाले हुए हैं, जो इन दिनों पुन: गांवों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को धमकी-चमकी देना शुरू कर दिया है। (cg news today) बताया जा रहा है कि धमतरी जिले में डिवीजन कमेटी के कमांडर सत्यम गावडे़ अपनी टीम के साथ वनांचल में फिर से पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है। (cg news update) बरसात के सीजन को देखते हुए गांवों में पहुंचकर भोलेभाले युवाओं को भी अपने झांसे में लेने की रणनीति बनाई गई है। उधर, जंगल में फिर से नक्सलियों की हरकत बढ़ने से पुलिस की भी नींद उड़ गई है। (chhattisgarh news hindi) खासकर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नक्सलियों की चहल-पहल की ज्यादा खबरें छनकर आ रही है। यह भी पढ़ें
BCCI Tournament : दिलीप ट्रॉफी के मैदान में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे, सेंट्रल जोन टीम में हुए शामिल
6 ग्रामीणों की कर दी थी हत्या इसे देखते एसपी प्रशांत ठाकुर ने पीएचक्यू से मिले निर्देश के बाद उड़ीसा राज्य के साथ ही पड़ोसी जिला गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव के साथ मिलकर संयुक्त नक्सल अभियान चलाने की रणनीति बनाई हैं। गौरतलब है कि बीते साल नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों की हत्या की थी। (chhattisgarh news) मुखबिरी के शक में बोड़रा-भोथली निवासी वन विभाग के पूर्व चौकीदार गैंदलाल यादव (50), नीरेश कुंजाम (26) करही, अमरदीप मरकाम (23) घोरागांव समेत तीन अन्य युवकों की हत्या कर दी थी।राजधानी रायपुर में नक्सल आपरेशन को लेकर हुए उच्च स्तरीय बैठक के बाद वनांचल में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। (cg news) पुलिस अब गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और उड़ीसा राज्य पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाएगी।
– आरके मिश्रा, डीएसपी नक्सल