रेलवे मजिस्ट्रेट ने 1990 में जारी किया था वारंट, 29 साल बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी के पास अब तक अध्यक्ष के लिए दो नाम वर्षा यादव व भोज जैन ने पार्टी को आवेदन देकर अपनी दावेदारी पेश की है तो वही कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन नाम सामने आने की बात कह रहे है। हालांकि अभी पार्टी के सामने और अपनी दावेदारी पेश कर सकते है। इसके बाद ही इन नामों पर विचार-मंथन का दौर चलेगा और पार्टी उसे अपना प्रत्याशी बनाएगी। आपको बता दें अभी केवल दावेदारों के नाम ही सामने आने शुरू हुए है, लेकिन भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा चुनाव से पहले कर रही हैं।नाबालिग से सिर में बाम लगवाने के बहाने ले गया अपने घर और दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम
हर वार्ड से तीन से चार नाम रोजाना जुड़ रहेपार्टी को मिले आवेदनों में वार्ड पार्षदों के लिए हर वार्ड से तीन से चार नाम सामने आ रहे है। वहीं एक दो वार्ड ऐसे भी है जहां से अब तक किसी ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की हैं। अध्यक्ष के साथ ही वार्डों में प्रत्याशी के लिए भी आरक्षण नियमानुसार किया जा चुका हैं। इसके बाद से अपने को उम्मीदवार घोषित कराने की लांबिग शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी चुनाव होने से कुछ समय हैं, लेकिन उम्मीदवार अभी से अपने-अपने वार्डों में सक्रीय दिखने लगे हैं। तो वही कई वार्ड ऐसे है जहां आरक्षण ने मौजूदा पार्षद की दुबारा जीतकर पालिका पहुंचने की तमन्ना ही समाप्त कर दी।