कोंडागांव

CG News: चुनाव से पहले कांग्रेस नेता की बाइक से मिले नकली नोट, पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा

CG News: बैग की तलाशी लेने पर पर 500-500 रुपए के 200 नोट कुल 01 लाख रुपए के नकली नोट और आरोपी के घर से 500-500 रुपए का 10 नकली नोट बरामद किए गए

कोंडागांवOct 29, 2024 / 06:52 pm

Love Sonkar

CG News: कोंडागांव फरसगांव पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 500-500 रुपए मूल्य के 210 नोट मिले है। इसके अलावा युवक द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बिना नंबर वाले नीले रंग की बाइक को जब्त किया गया, जिसमें कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लिखा था।
यह भी पढ़ें: CG By Election: उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP बोली – तुझे जीतने तो देंगे नहीं हम… तो कांग्रेस ने किया पलटवार

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने नीला रंग के बिना नंबर के पेसन प्रो मोटर सायकिल में लाल रंग के बैग में रखे 500-500 रुपए के नकली नोट को खपाने के लिए माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है।
इस पर पुलिस ने फरसगांव-माकड़ी रो पर पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी कर युवक को रोका। पूछने पर युवक ने अपना नाम राजेश सोरी पिता धन्नूराम सोरी (32 वर्ष) बताते हुए गुहाबोरण्ड, नयापारा, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव में रहना बताया।
युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पर 500-500 रुपए के 200 नोट कुल 01 लाख रुपए के नकली नोट और आरोपी के घर से 500-500 रुपए का 10 नकली नोट बरामद किए गए। आरोपी के द्वारा एक लाख पांच हजार रुपए का नकली नोट पाए जाने के पर्याप्त सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर 29 अक्टूबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kondagaon / CG News: चुनाव से पहले कांग्रेस नेता की बाइक से मिले नकली नोट, पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.