कोंडागांव

गर्ल्स हॉस्टल के ऊपर दिन-रात मंडराता है ड्रोन, नर्सिंग छत्राओं ने कलेक्टर को बताई ये बात, देखें VIDEO

Kondagaon News: गर्ल्स हॉस्टल के ऊपर ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है। नर्सिंग छात्राओं की कलेक्टर से शिकायत के बाद यह मामला समाने आया है..

कोंडागांवNov 19, 2024 / 05:30 pm

चंदू निर्मलकर

Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नर्सिंग छात्राओं ने हॉस्टल के ऊपर ड्रोन उड़ाने को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। शासकीय जीएनएम की छात्राओं व इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट ने कलेक्टर से मिलकर पूरी बात बताई है। इस घटना से कलेक्टर में खलबली मच गई। बता दें कि मामले की शिकायत को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्राएं कलेक्टर पहुंची हुई थी।

Kondagaon News: दो दिन पहले घुस आया था एक युवक

Kondagaon News: छात्राओं ने हॉस्टल में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने की मांग की है, वहीं छात्रों ने बताया कि, छात्रावास के ऊपर से दिन और रात दोनों समय ड्रोन मंडराता रहता है। बता दें कि 2 दिन पहले ही हॉस्टल में एक युवक घुस आया था इसके बाद ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था की सेंध व कमियां सामने आ पाई।

देखें वीडियो

हालांकि मैनेजमेंट बार-बार कह रहा है कि, उन्होंने पहले भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवेदन तो किया है पर सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था दोनों ही नहीं मिल पाई है। मैनेजमेंट ने बताया कि कलेक्टर ने उनकी बातें सुनी और तीन-चार दिनों में व्यवस्था करने की बात कही है अब देखना होगा कि इन नर्सिंग छात्राओं की सुरक्षा और उनके छात्रावास में आसुविधा का जो आलम फैला हुआ है वह कब तक बेहतर हो पता है।

Hindi News / Kondagaon / गर्ल्स हॉस्टल के ऊपर दिन-रात मंडराता है ड्रोन, नर्सिंग छत्राओं ने कलेक्टर को बताई ये बात, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.