कोंडागांव

Crime News: पत्नी के साथ बैठकर पड़ोसी पी रहा था शराब, देखकर पति ने खोया आपा, फिर…

Crime News: शराब पीने की बात पर विवाद हुआ तो पड़ोसी को शख्स ने मौत के घाट उतार दिया। धान मिंजाई के बाद पार्टी मनाने के दौरान मृतक के पत्नी के साथ आरोपी शराब पी रहे थे।

कोंडागांवDec 05, 2024 / 02:23 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: धान मिजाई के बाद रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ सभी मिलकर जश्न मना रहे थे। इसी बीच आरोपी सगाराम मण्डावी पिता सनाऊराम मण्डावी 45 ग्राम कुलानार मृतक मंशाराम नेताम की पत्नी के साथ बैठ शराब का सेवन कर रहा था।
इस बात को लेकर मृतक और आरोपी के बीच विवाद हो गया और आरोपी गुस्से में आकर उससे मारपीट करने लगा, जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि, थाना उरन्दाबेड़ा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को थाना उरन्दाबेड़ा के अपराध क्रमाक 12/2024 धारा 103(1) बीएनएस के मामले में 24 घण्टे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

यह था पूरा मामला

प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 दिसंबर के रात तकरीबन 09.30 बजे लगभग इसके माँ सगनी बाई नेताम पड़ोसी सगाराम मण्डावी के घर धान मिजाई के बाद पार्टी मनाने गयी थी। देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटी तब इसका पति मंशाराम नेताम इसे लेने सगाराम मण्डावी के घर गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

जहां आंगन में इसकी पत्नी एवं आरोपी शराब पी रहे थे। (Chhattisgarh News) जिसे डाटने एवं गाली देने से नाराज होकर आक्रोश में आकर आरोपी सगाराम मण्डावी द्वारा मंशाराम नेताम को धक्का देकर जमीन में गिराकर लात, हाथ मुक्का से पेट पीठ एवं पसली को मारपीट किया गया। इस दौरान बीच बचाव प्रार्थिया द्वारा जाकर किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर

Crime News: मारपीट से अत्यधिक जख्मी होकर मंशाराम बेहोश हो गया। जिसे आरोपी द्वारा रात में ही उठाकर उसके घर के कमरे में छोड़कर चला गया जहां कुछ देर बाद मंशाराम की मौत हो गया। सूचना के बाद आरोपी के द्वारा मेमोरेण्डम कथन में अपराध करना स्वीकार करने पर कबूल करने एवं आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Hindi News / Kondagaon / Crime News: पत्नी के साथ बैठकर पड़ोसी पी रहा था शराब, देखकर पति ने खोया आपा, फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.