यह भी पढ़ें : Micro Finance Scam : 80 करोड़ की ठगी पर प्रशासन की कार्रवाई, 36 एकड़ जमीन 9 करोड़ रुपए में होगी नीलाम एसडीएम केशकाल शंकर लाल सिन्हा ने बताया कि तहसील बड़ेराजपुर के राजस्व निरीक्षक मण्डल विश्रामपुरी के हल्का नं0 06 बाड़ागांव के पटवारी महावीर हिडको एवं हल्का नं0 14 के पटवारी सत्य प्रकाश कुदराम को ग्राम पंचायत बालेंगा के आश्रितपारा के विभिन्न किसानों के नाम से फर्जी राजस्व पट्टा बनाने के संबंध में जन चौपाल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें : ‘आप’ पार्टी ने खाट में लेटकर किया अनोखा प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी.. विधायक उपाध्याय के खिलाफ कही ये बात कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले की जांच तहसीलदार बडेराजपुर द्वारा किया गया। तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी महावीर हिडको एवं पटवारी सत्य प्रकाश कुदराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।