दरअसल केशकाल नगर के बड़पारा निवासी मनीराम ध्रुव के घर दो-तीन दिनों से लगातार मुर्गियां गायब हो रही थी जिसको लेकर घर वाले परेशान थे। इसी परेशानी के जड़ को पकड़ने परिवार शुक्रवार रात्रि से छिपकर मुर्गी चोर का इंतजार कर रहे थे।
अचानक दिखा 9 फीट का अजगर
मुर्गी चोर को पकड़ने के ताक में परिवार ने जब किसी की आने की आहट सुनी वे चौकन्ने हो गए और देखने लगे। अचानक 9 फीट 3 इंच का अजगर मुर्गी पर हमला किया और खाने लगा तो घरवाले अजगर को देख दहशत में आ गए और आसपास वालों को चिल्लाने लगे।
बाद में अजगर को बाहर निकाल पकड़ लिया गया और इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया । ऐसे हालात में मुर्गी चोर अजगर को पकड़ लिया गया और केशकाल घाट के नीचे सीता नदी अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ दिया गया। विशालकाय अजगर को देखने मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गई थी ।