CG Teacher suspended: तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फरसगांव रहेगा। वहीं विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सदाड़ी के प्रधान अध्यापक शंकरलाल नेताम को पढ़ाई में असमर्थ पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसगांव रहेगा। यह भी पढ़ें
अपर आयुक्त के मौखिक आदेश पर निलंबित शिक्षक को किया बहाल, यह है पूरा मामला
इस वजह से किया गया निलंबित
CG Teacher suspended: इसी तरह विकासखण्ड कोण्डागांव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाड़ी के सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे को बिना पूर्व सूचना के लबी अनुपस्थिति के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है और निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव रहेगा। वहीं विकासखण्ड शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आदनार के प्रभारी प्रधान अध्यापक रामसिंह कुदराम को पालकों और बच्चों से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रति छात्र 300 रुपए लेने की शिकायत पर जांच के बाद संबंधित के निलंबन के लिए प्रस्ताव सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा बस्तर संभाग जगदलपुर को भेजा गया है।