कोंडागांव

CG News: लगातार दो साल से स्कूल की मांग कर रहे वार्डवासी, कहा- अब नहीं सुनी बात तो करेंगे आंदोलन

CG News: वाडर्वासियों की माने तो डोगरीपारा में स्कूल बनने से आसपास पंचायत के बच्चे भी इस स्कूल में आसानी से आवाजाही कर सकते है।

कोंडागांवJan 08, 2025 / 06:03 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नगर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के रहवासी बड़ी संख्या में कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। वाडर्वासियों ने बताया कि, वे सालों से अपने वार्ड में स्कूल निमार्ण करने की मांग करते आ रहे है, लेकिन हमारी सुनवाई अबतक नहीं हो पाई है।

CG News: पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की

वाडर्वासियों ने कहा कि आज हम एक दफे फिर कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखने वाले है। (chhattisgarh news) यदि इसके बाद भी हमारी नहीं सुनी जाती है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
दरअसल वार्ड में स्थिति पटवारी हल्का नंबर 15 के खसरा नंबर 626/148 पर हाउसिंग बोर्ड की कालोनी के लिए जगह प्रस्तावित किया गया है, लेकिन वाडर्वासियों की माने तो वे इस जमीन पर स्कूल व खेल मैदान बनाने की मांग सालों से करते आ रहे है।

अभी बच्चों को होती है कई तरह की दिक्कतें

वाडर्वासियों की माने तो डोगरीपारा में स्कूल बनने से आसपास पंचायत के बच्चे भी इस स्कूल में आसानी से आवाजाही कर सकते है। लेकिन वतर्मान में गांधीनगर स्थित स्कूल में आना होता है। यहां जगह की कमी के चलते बच्चों की एंट्री भी नहीं हो पाती है, जिसके चलते कई बच्चाें को नगर अन्य व नगर के बाहर के स्कूलों में प्रवेश लेना मजबूरी बन जाती है। जिससे कई तरह की समस्याओं का सामना बच्चाें व उनके पालको को करना होता है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

जमीन पर स्कूल की बनाने की मांग

CG News: स्थानीय, बुधरी कोरार्म: आजतक हम लोगों ने इस जमीन को स्कूल बनवाने के लिए रखा हुआ है, वहा कालोनी बनाने की बात सामने आ रही है तो ठीक नहीं है। हम लोग चाहते है कि, बच्चों का भला हो। नगर में और कई जगह हैं। जहां कालोनी असानी से बनाया जा सकता है।
स्थानीय, सुकलू सोरी: स्कूल बनेगा तो हमारे वार्ड के बच्चों के साथ ही हमसे सटे पंचायत के लोगों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। उनके बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ सकते है। (chhattisgarh news) इसलिए हम लोगों ने पहले ही एकमत होकर इस जमीन पर स्कूल की बनाने की मांग सोच कर रखे है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: लगातार दो साल से स्कूल की मांग कर रहे वार्डवासी, कहा- अब नहीं सुनी बात तो करेंगे आंदोलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.