कोंडागांव

CG News: हॉस्टल से घर जाकर छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों ने लगाए आरोप, कहा- हमसे बिना अनुमति क्यों दी गई छुट्टी

CG News: कोंडागांव के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने घर आकर आत्महत्या कर ली।

कोंडागांवJan 11, 2025 / 01:53 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नगर में संचालित हो रहे एक निजि विद्यालय के हॉस्टल में रहकर कक्षा दसवीं की पढ़ाई करने वाले छात्र ने घर आकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र प्रियांशु कोरार्म पिता गजेंद्र कोरार्म आदेश्वर पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर कक्षा 10वीं में अध्यनरत था।

CG News: इस मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस

गुरूवार की सुबह रोजाना की तरह वह हॉस्टल से स्कूल बस से स्कूल के गया और स्कूल की छुट्टी के बाद प्राचार्य से घर जाने की अनुमति ले ली। जिसकी जानकारी न तो उनके परिजनों को थी और न ही हॉस्टल वॉर्डन को छात्र स्कूल बस से वापसी के दौरान अपने घर जाने वाले मार्ग पर स्कूल बस से उतर गया। घर पहुंचकर उसने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा गुरूवार की शाम को ही कोतवाली पुलिस को दी गई इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…

जिला शिक्षा अधिकारी, भारती प्रधान: इस मसले पर पूरी जानकारी लेते हुए स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर मामले की जांच करवाई जाएगी।

प्राचार्य आदेश्वर पब्लिक स्कूल, सोनाली पांडे: मुझसे घर जाने की अनुमति छात्र ने मांगी तो मैंने अनुमति दी थी, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को व्यस्तता के चलते नहीं दे पाई।

जिम्मेदारों पर किस तरह की जाती है कार्रवाई

CG News: वहीं दूसरी ओर पालकों का आरोप है कि हमने अपने बच्चे को हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने भेजा था। वहां से हमारी अनुमति व हमसे बिना पूछे बच्चे को घर जाने की अनुमति क्यों दी। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए, जिससे हमें न्याय मिल सके। शव का शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अब देखना होगा कि इस मामले की जांच में आखिर क्या सामने आता है और जिम्मेदारों पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: हॉस्टल से घर जाकर छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों ने लगाए आरोप, कहा- हमसे बिना अनुमति क्यों दी गई छुट्टी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.