कोंडागांव

CG News: मलेरिया से मचा हाहाकार! इस जिले में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

CG News: कोंडागांव में दो महीने में मलेरिया से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग मरीजों की मौत की वजह मलेरिया होने से इनकार कर रहा है।

कोंडागांवOct 05, 2024 / 02:03 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: कोंडागांव में मलेरिया पीड़ितों की मौत का मामला बढ़कर दो माह में अब चार तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को खड़पडी आश्रम के एक छात्र की मौत जिला अस्पताल में हुई थी जो मलेरिया पॉजिटिव था। इससे ठीक पहले गोलावन्द पंचायत के अंतर्गत ही 3 बच्चो की मौत सामने आई थी जो सभी जांच में मलेरिया पॉजीटिव पाए गए थे।

CG News: मलेरिया का कहर अब भी जारी

हालांकि स्वास्थ्य विभाग इनकी मौत को मलेरिया से होने से इनकार करता रहा है। इससे यह तो तय है कि इलाके में मलेरिया का कहर अब भी जारी है, जिससे असमय ही लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। CG News जिम्मेदार केवल कागजी कार्रवाई करने में ही व्यस्त हैं। यहां तक कि उनके पास जानकारी देने की भी समय नहीं है, क्योंकि यह फोन उठाना बेहतर नहीं समझते।
यह भी पढ़ें

CG Malaria Case: मलेरिया से एक और मासूम की मौत.. पिता अस्पताल से बच्चे को घर ले आए, दम तोड़ा

स्वास्थ्य विभाग झाड़ रहा पलड़ा

CG News: वहीं दूसरी ओर मलेरिया पॉजिटिव लोगों के मौत के आकड़ों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है, जिससे इस बीमारी से बचा जा सके। वहीं गांव-गांव में लगने वाली जागरूकता शिविर केवल कागजों में ही न रहे। इस पर भी कड़ाई से पालन करना चाहिए। शासन प्रशासन भले ही मलेरिया मुक्त बस्तर का अभियान चला रहा हो लेकिन मलेरिया का दंश इलाके में अब भी लोग झेल रहे हैं।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

छत्तीसगढ़ में मलेरिया से मचा हाहाकार, बस्तर में आंकड़े 1500 पार

छत्तीसगढ़ में मलेरिया से हाहाकार मच गया है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। (Malaria Outbreak in Bastar) वहीं बस्तर में मरीजों के आंकड़े 1500 पार चले गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

मलेरिया का प्रकोप! इस जिले में 25 दिन के अंदर तीन बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मलेरिया का कहर अब भी जारी है। बीते 25 दिनों के अंदर अब तक 3 बच्चों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इसका खतरा अब भी बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Kondagaon / CG News: मलेरिया से मचा हाहाकार! इस जिले में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.