परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि,यह नंबर प्लेट बहुत सुरक्षित है। सड़क हादसों को देखते हुए वाहनों की रफ्तार और ट्रैफिक नियमों को मजबूूत बनाने के लिए यह कवायद की गई है। वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया शुरु हो गई है।
CG News: 19 मार्च से पहले लगवा लें, नहीं तो लगेगा जुर्माना
शासन द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(एचएसआरपी) लगाने हेतु 19 मार्च 2025 के भीतर जल्द से जल्द केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम में दिए गए निर्देशानुसार सभी वाहनों पर एचएसआरपी लगाए जाने की कार्यवाही किया जाना है ताकि पेनाल्टी से बचा जा सके। (chhattisgarh news) छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं होने पर मोटरयान अधिनियम एवं नियमों में विहित प्रावधान अनुसार कार्यवाही कर जुर्माना लिया जाएगा।पंजीकृत मोबाईल नंबर पर ओटीपी
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि, सरकार द्वारा सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने अधिकृत पंजीकृत पोर्टल https//cgtransport.gov.in/ जारी किया गया है। जिसके माध्यम से ऑनलाईन एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिये आवेदन किया जा सकता है। यह भी पढ़ें