कोंडागांव

CG News: पुलिस पढ़ा रही साइबर जागरूकता का पाठ, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव-गांव में बांट रही पर्चा

CG News: जहां लगती थी कभी नक्सलियों की जनअदालत.. उन इलाको में पुलिस अब पढ़ा रही सायबर जागरूकता का पाठ। गांव-गांव में पर्चा बांट रही है और सायबर जागरूकता का बैनर-पोस्टर बांध रही है।

कोंडागांवOct 16, 2024 / 01:47 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: कोंडागांव इलाके में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है, इसे देखते हुए अब पुलिस उन इलाकों में पहुंच रही है। जहां कभी नक्सली जन अदालत लगाकर ग्रामीणों पर आरोप मढ़कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया करते थे। उन्हीं इलाकों में अब पुलिस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर कानून की जानकारी देने के साथ ही नशा मुक्ति का पाठ पढ़ा रही है।

CG News: 5 से 19 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता अभियान

दरअसल इलाके में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले लगातार पुलिस के सामने आ रहे हैं। वहीं अधिकांश मामलों में ग्रामीण ही साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। फ्रॉड करने वाले भोले-भाले ग्रामीणों को अपनी जाल में फंसाकर फ्रॉड कर जाते हैं।
इसलिए जिला पुलिस साइबर ठगी के मामले को देखते हुए 5 से 19 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता अभियान चल रहा है। जिसके अंतगर्त साइबर वॉलंटियर्स, पुलिस जवानों के साथ गांव-गांव पहुंचकर एक सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Attack: नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, शादी समारोह से लौट रहे युवक को घेरकर मारी गोली, मौत

नक्सल इलाकों में भी लग रही सभाएं

CG News: समय के साथ भले ही अब इलाके से नक्सल समस्याएं कम हो रही है, और कनेक्टिविटी के साथ मोबाईल व इंटरनेट सहज उपलब्ध होने लगे है। तो इन इलाकों में अब साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि इन इलाके में मोबाईल एंव इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए है।
साइबर स्पेश के बढ़ते उपयोग के साथ विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध जैसे साइबर, स्टाकिंग, बुलिंग, साइबर, उत्पीड़न, बालक अश्लील चलचित्र शामिल है। जिसकी जागरूकता के लिए सायबर ठगी का नाट्य रूपांतरण की प्रस्तुति देकर बैनर, पोस्टर का वितरण पुलिस गांव-गांव में कर रही है।

सतीश भागर्व, डीएसपी सायबर सेल

साइबर ठगी को रोकने साइबर वांलीटियर गांव-गांव में सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: पुलिस पढ़ा रही साइबर जागरूकता का पाठ, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव-गांव में बांट रही पर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.