CG News: विद्यार्थियों को परीक्षा में बिठाने की दी सहमति
इस बीच आवेदकों ने विधायक कलेक्टर, सहित विश्वविद्यालय से अपनी इस मांग को सामने रखा। वही इस पत्रिका की इस मुहिम में पूर्व छात्र नेता व समाजिक कार्यकर्ता भी जुड़े और आखिरकार पत्रिका की यह छात्रहित में चलाई गई मुहिम काम आई। कॉलेज प्रबंधन अपने रवैये में बदलाव लाकर आवेदकों के मैनुअल आवेदन लेकर उन्हें परीक्षा में बिठाने अपनी सहमति दे दी। यह भी पढ़ें
Kondagaon News: 12वीं के छात्र ने की सुसाइड, मौत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- आरोपी को बचा रही पुलिस इसलिए…
विद्यार्थियों का यह सत्र अब नहीं होगा खराब
CG News: पीजी कॉलेज प्राचार्य, डॉ. सीआर पटेल सभी आवेदकों के आवेदन ले लिये गए है और उन्हें वार्षिक परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी हमारी है, प्रबंधन इसकी व्यवस्था में जुटा हुआ है। पीजी कॉलेज पूर्व अध्यक्ष जभास विकल माने ने जानकारी दी कि पत्रिका की मुहिम अपने अंजाम तक पहुंचा और आवेदक विद्यार्थियों का यह सत्र अब खराब नहीं होगा। क्षेत्रीय विधायक, लता उसेंडी ने बताया कि इस मामले की जानकारी हमें पत्रिका समाचार पत्र से मिलने पर छात्रहित में तत्काल कॉलेज और विवि प्रंबंधन से चर्चा किया, वहीं आवेदको को आश्वासन भी दिया था कि, उनका यह सत्र खाली नहीं जाएगा।