कोंडागांव

CG News: तत्कालीन CMO निलंबित, नगर पालिका अध्यक्ष सहित पाषर्दों ने लगाया ये गंभीर आरोप…

CG News: सेवा भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 2017 के नियम 33 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस मामले की जानकारी परिषद की पटल पर रखी गई और न ही इस पूरे प्रक्रिया की कोई टेंडर आदि की करवाई गई।

कोंडागांवJan 03, 2025 / 02:26 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नगर पालिका में अध्यक्ष के कमरे में साज-सज्जा व फनीर्चर खरीदी के नाम पर अध्यक्ष व परिषद को बिना किसी सूचना दिये सीएमओ के द्वारा कराए गए लाखों के कार्यों और भुगतान करने के मामले में को लेकर वर्ष 2023 में पत्रिका लगातार खबर का प्रकाशन करता रहा और इस मामले की जांच भी हुई।

CG News: तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

जिसमें तत्कालीन सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर वतर्मान में पदस्थ नगर पालिका दल्ली राजहारा सीएमओ को जांच में गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया, जो गंभीर कदाचार की श्रेणी में आने का लेख अवर सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के द्वारा किया गया है।
वहीं सेवा भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 2017 के नियम 33 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग जगदलपुर में नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Teacher suspended: जिला कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 4 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

यह था पूरा मामला

वर्ष 2023 में नपा अध्यक्ष कक्ष के रिनोवेशन के नाम पर केवल पांच माह के अंतराल में 12 लाख 73 हजार 872 रुपए खर्च किये गए वहीं केवल अध्यक्ष के कमरे की कुर्सी पर ही नगर पालिका ने सिर्फ चार माह के भीतर ही 484207 रुपए खर्च कर डाले व इसका भुगतान भी तत्कालीन सीएमओ के द्वारा कर दिया गया। जबकि इस मामले की जानकारी परिषद की पटल पर रखी गई और न ही इस पूरे प्रक्रिया की कोई टेंडर आदि की करवाई गई।

सीएमओ वाडेकर पर पार्षदों ने लगाया था आरोप

CG News: बल्कि कोटेशन के माध्यम से ही धीरे-धीरे काम पांच महीने भीतर ही कर दिया गया था। ज्ञात हो कि, 05 अक्टूबर 2023 को सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष सहित पाषर्दों ने मोर्चा खोलते हुए उनके विरोध में नगर पालिका के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए थे।
उस दौरान सीएमओ वाडेकर पर नियम विरूद्व कार्य कराए जाने का आरोप लगाया अध्यक्ष व पार्षदों ने लगाया था, हालांकि मामला पूर्व मंत्री रहे मोहन मरकाम के पास पहुंचने के बाद शांत हो गया था और इसी बीच आचार संहिता लग गया था।

Hindi News / Kondagaon / CG News: तत्कालीन CMO निलंबित, नगर पालिका अध्यक्ष सहित पाषर्दों ने लगाया ये गंभीर आरोप…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.