bell-icon-header
कोंडागांव

CG Malaria Case: मलेरिया का प्रकोप! इस जिले में 25 दिन के अंदर तीन बच्चों की मौत, गांव में मचा हड़कंप

Malaria News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मलेरिया का कहर अब भी जारी है। बीते 25 दिनों के अंदर अब तक 3 बच्चों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इसका खतरा अब भी बना हुआ है।

कोंडागांवAug 17, 2024 / 09:04 am

Khyati Parihar

Kondagaon News: कोण्डागांव में 25 दिन के अंदर मलेरिया से तीन बच्चों की मौत हो गई। मौत का मामला सामने आने के बाद अब विभाग इन इलाकों में शिविर लगाकर मलेरिया की जांच में जुटा है।
गोलावंड आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोलांवड व बेतबेड़ा के तीन बच्चों बीमार होने के बाद जिला अस्पताल केशकाल में भर्ती कराए गए थे, जहां हालत नाजुक होने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। मेकाज में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर ही अलग-अलग दिनों में इन बच्चों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला मलेरिया पॉजिटिव होने की बात तो मान रहा है, लेकिन मलेरिया से मौत होने से नकार रहा हैं।
यह भी पढ़ें

Doctors Strike: कोलकाता में डॉक्टर से रेप-हत्या का विरोध…आज हड़ताल पर रहेंगे देशभर के डॉक्टर, बंद रहेंगी OPD सेवाएं

इनकी हुई मौत

बेतबेड़ा पंचायत के आश्रित ग्राम तातरी निवासी रंजीत की बेटी यामिनी की मौत 23 जुलाई, गोंलावंड निवासी अनिल कश्यप के चार वर्षीय बेटे युवराज की मौत 28 जुलाई और बेतबेड़ा निवासी लखु के 14 वर्षीय बेटे दशरथ की मौत 14 अगस्त को इलाज के दौरान हुई। टीम पत्रिका को परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे मलेरिया पॉजिटिव जांच में होना उन्हें गांव में बताया गया था।
तीनों मलेरिया पॉजिटिव थे। दो की रिपोर्ट जो आई है उसमें मलेरिया से मौत होना नहीं पाया गया वहीं एक की रिपोर्ट नहीं आई है। – ईमरान खान, जिला मलेरिया सलाहकार

Hindi News / Kondagaon / CG Malaria Case: मलेरिया का प्रकोप! इस जिले में 25 दिन के अंदर तीन बच्चों की मौत, गांव में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.