CG Election: जिलाध्यक्ष के नाम की पर्ची लिफाफा में पैक
तो वहीं छठवें अध्यक्ष के रूप में फिलहाल दीपेश अरोरा जिला अध्यक्ष की कमान संभाले हुए है। इस बीच संगठन में बूथ अध्यक्ष के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव लगभग पूर्ण हो चुका है। जिले के 12 मंडलों में से 10 में अध्यक्ष चुन लिए गए हैं तो वही दो पर रायसुमारी का दौर भी जारी है। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष के चुनाव की भी तैयारी संगठन स्तर पर जारी है। जिसके लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में राजा पांडे व जिला चुनाव अधिकारी के रूप में डॉक्टर सुभाउ कश्यप ने जिले जिला भाजपा कार्यालय में पिछले दिनों रायसुमारी पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से कर जिलाध्यक्ष के नाम की पर्ची लिफाफा में पैक कर लिया है। बताया जा रहा है कि नए साल में जिले को सातवां जिलाध्यक्ष मिल सकता है। अब आने वाले दिनों में कभी भी अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। सभी जिलों में नियुक्ति अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें
CG Election: आरक्षण का नया शेड्यूल हुआ जारी, 30 दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी होगी
मृतक के परिजनों के लिए चार-चार लाख की आर्थिक मदद जारी
राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशन में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत दी गई है। मृतक लखमूराम पोटाई, पिता मोड्डाराम निवासी ग्राम कुढ़ारगांव की मृत्यु 14 सितबर 2023 को सर्पदंश के कारण, मृतिका यशोदा, पति भुनेश्वर निवासी ग्राम बोरण्ड की मृत्यु 26 अगस्त 2018 को तालाब के पानी में डुबने और मृतक रमेश कुमार बघेल, पिता पुनउराम निवासी ग्राम बाकुलवाही की मृत्यु 16 अगस्त 2022 को हो गई थी।
अब तक के भाजपा जिलाध्यक्ष
CG Election: जिले में भाजपा का जिला संगठन गठित होने के बाद से अब तक पांच अध्यक्षों ने जिले की कमान संभाली है जिसमें मंगलराम उसेंडी, राजेंद्र नेताम, प्रवीण सिंह बादेशा, मनोज जैन व वतर्मान में दिपेश अरोरा इस पद पर वर्ष 2019 से लगातार बने हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा संगठन में जिला अध्यक्ष के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नाम सामने आए थे जिनके लिए रायसुमारी पिछले दिनों की गई है। अब देखना होगा कि चुनाव अधिकारी के द्वारा लिफाफा पैक किए गए नाम को राज्य से कब हरी झंडी मिल पाती है और किस नाम पर मोहर लगी हुई है इसका खुलासा हो पाता है।