CG Crime News: जुआ सट्टा के नाम पर वर्तमान सत्तासीन मौन
उन्होंने कहा कि, पांच वर्ष पहले भाजपा सरकार मे 15 वर्षों तक नगर में जुआ सट्टा का अंतर्राज्जीय अड्डा हुआ करता था और अब पुन: भाजपा सरकार सत्ता में आने क़े बाद एक बार फिर नगर को बदनाम करने में जुआ सट्टा के नाम मशहूर करने में वर्तमान सत्तासीन कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।जुआ का एक बड़ा फड़ जुआरियों समेत गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि, क्षेत्र के युवाओं को कुछ लोग जुआ-सट्टा के आदि बना रही है। यह सत्तासीन लोगी के संरक्षण व पुलिस के सहयोग से जुआ सट्टा संचालित है। जिसका उदाहरण है बुधवार की रात कोंडागांव (CG Crime News) में जुआ का एक बड़ा फड़ जुआरियों समेत गिरफ्तार हुआ है। जिसे कार्यवाही में ढिलाई बरती गयी और आरोपियों को एक-एक कर तत्काल थाने से छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि जिनको छोड़ा गया उनके द्वारा बताया गया की लाखों रुपए पकड़ा गया है। इतनी बड़ी राशि के साथ जुआ पकड़े जाने के बावजूद पुलिस मामला दबा रही है।
यह भी पढ़ें
CG Crime News: बेबीलॉन होटल में मर्डर के अब हाई प्रोफाइल जुआ का खुलासा, FIR में संचालक का नाम नहीं
CG Crime News: कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस पार्टी मीडिया के माध्यम से पुलिस से यह जानना चाहती है कि किसके कहने पर जुआरियों को तत्काल छोड़ा गया? किसके शह पर यहां जुआ सट्टा संचालित है? पुलिस का कितना (CG Crime News) परसेंट फिक्स है इस जुआ सट्टा के कारोबार में? मामले के 15 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक बयान या प्रेस नोट जारी नहीं करना क्या साबित करता है? पुलिस 28 अगस्त शाम से लेकर रात तक का सीसीटीवी फुटेज दिखाये। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की ऐसी नीति का पुरजोर विरोध करती है और पुलिस से निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की मांग करती है।