CG Crime News: साक्ष्य सबूत पाये जाने पर हुई कार्रवाई
मामला गंभीर होने से तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर हमराह स्टाफ, गवाहों को साथ लेकर ग्राम फरसगांव माकड़ी रोड़ पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी की गई, कुछ देर बाद मुखबीर के बताए अनुसार नीला कलर का मोटर साइकिलआते दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश सोरी पिता धन्नूरान सोरी जिला कोण्डागांव का रहने वाला बताया जिसके कब्जे के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर 500-500 रुपए के 200 नोट कुल 01 लाख रुपए के नकली नोट तथा आरोपी द्वारा अपने घर से 500-500 रुपए का 10 नकली नोट बरामद कराया। आरोपी के द्वारा कुल 01 लाख 05 हजार रुपए नकली नोट अपने कब्जे में रखने व खपाने के लिए परिवहन तथा खर्च करने का साक्ष्य सबूत पाये जाने पर कार्रवाई हुई।
यह भी पढ़ें