यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर और चित्रकोट विधान सभा के लिए पहले दिन खरीदे 6 पर्चा पत्र वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों ही विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 394824 इतनी है। जिसमें से कोण्डागांव विधानसभा में 2,06,304 जिसमें 100230 पुरूष व 106070 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार केशकाल विधानसभा में 188520 मतदाता है इनमें पुरूष 18358 व महिला 19789 शामिल है। लिंगानुपात की बात करे तो कोण्डागांव विधानसभा में 1058 व केशकाल में 1071 हैं।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं कई प्रत्याशियों पर भारी नोटा रहा
यदि हम पिछले दो विधानसभा चुनाव 2013 व 2018 के मतदान आंकड़ों को देखते तो केशकाल व कोण्डागांव विधानसभा के चुनाव के दौरान नोटा तीसरे स्थान पर रहा है। जिस पर यहां के मतदाताओं के अपनी बटन दबाया है। आंकड़े बताते है कि वर्ष 2013 के चुनाव में केशकाल विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 170124 रही जिसमें से 141797 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 83.55 प्रतिशत रहा। जिसमें कांग्रेस को 53565 व बीजेपी को 45032 वोट पड़े, वहीं नोटा को 8381 वोट पड़े थे।
यदि हम पिछले दो विधानसभा चुनाव 2013 व 2018 के मतदान आंकड़ों को देखते तो केशकाल व कोण्डागांव विधानसभा के चुनाव के दौरान नोटा तीसरे स्थान पर रहा है। जिस पर यहां के मतदाताओं के अपनी बटन दबाया है। आंकड़े बताते है कि वर्ष 2013 के चुनाव में केशकाल विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 170124 रही जिसमें से 141797 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 83.55 प्रतिशत रहा। जिसमें कांग्रेस को 53565 व बीजेपी को 45032 वोट पड़े, वहीं नोटा को 8381 वोट पड़े थे।
यह भी पढ़ें : Crime News : फर्जी हस्ताक्षर से 18 लाख का गबन करने वाला पंचायत सचिव निलंबित वहीं कोण्डागांव विधानसभा में कुल मतदाता 148369 जिसमें से 125565 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें कांग्रेस को 53805 व बीजेपी को 48972 वोट पड़े व नोटा में 6773 वोट डाले गए। इसी प्रकार वर्ष 2018 में हुए चुनाव के दौरान केशकाल विधानसभा में कुल मतदाता 185799 जिसमें से 152004 ने वोटिंग की। कांग्रेस को 73470 व बीजेपी को 56498 वोट मिले वही नोटा में 6113 वोट पड़े। वही कोण्डागांव विधानसभा में कुल मतदाता 164983 कुल मत पड़े 138072 जिसमें कांग्रेस को 61582 व बीजेपी को 59786 वोट मिले थे नोटा पर 5114 मतदताओं ने बटन दबाया था।