यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ा नक्सली मुठभेड़, ढेर हुए महिला समेत 6 नक्सली, जारी है फायरिंग
Naxal Attack: यह पूरा मामला बयानार थाना क्षेत्र के केजंग गांव का है। जहां नक्सलियों ने बीती रात मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। जिससे मोबाइल टावर का कंट्रोल पैनल जलकर खाक हो गया। आगजनी के बाद नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाया। जिसमें सूरजकुंड कगार ऑपरेशन को हटाने की मांग की है। वही बैनर में ब्राह्मणी हिंदुत्व फासीवादी देश में हिंदू राज्य, निर्माण करने वाली भाजपा,आरएसएस से देश को खतरा का लेख करते हुए पूर्व बस्तर (Breaking News) डिवीजन कमेटी भाकपा लेख किया गया हैं। वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Naxalite set fire on mobile tower: बता दें कि बीते दिनों बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा थाना के पोलमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में (Kondagaon Breaking) सुरक्षाबलों ने डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया था।