कोंडागांव

Breaking : सीएफ जवान ने सर्विस गन से गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास… डीएसपी रक्तदान कर बचा रहे जान

Kondagaon Breaking : कोंडागांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह सीएफ पदस्थ जवान ने आत्महत्या का प्रयास किया।

कोंडागांवJan 04, 2024 / 11:39 am

Kanakdurga jha

CF Soldier Suicide In Kondagaon : कोंडागांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह सीएफ पदस्थ जवान ने आत्महत्या का प्रयास किया। (breaking news) जिले के नक्सल प्रभावित इलाके कुदुर में पदस्थ सीएफ पांचवी वाहिनी एफ कंपनी के जवान वीरेंद्र चित्ता निवासी नगरी ने गुरुवार की सुबह अपनी ही सर्विस गन से गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की ।
यह भी पढ़ें

नक्सलगढ़ का युवा बना टीम इंडिया का मैनेजर, पत्रिका इंटरव्यू में बताया कैसे पाई सफलता



CG Breaking : फायरिंग की आवाज सुनते ही अन्य जवान घटनास्थल पहुंचे। समय रहते जवानों ने उसे एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ है, जहां डॉक्टरों की टीम सर्जरी में जुटी हुई है। (breaking news) बताया जा रहा है कि गोली जवान के पेट मे लगी है। (cg breaking) वही जवान को खून की जरूरत को देखते हुए डीएसपी भार्गव रक्तदान कर रहे हैं। आत्महत्या के प्रयास का कारण अज्ञात है। फिलहाल इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें

रामलला दर्शन योजना पर लग सकती है मुहर, विष्णु कैबिनेट की बैठक में आज लिए जा सकते हैं बड़े फैसले



Hindi News / Kondagaon / Breaking : सीएफ जवान ने सर्विस गन से गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास… डीएसपी रक्तदान कर बचा रहे जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.