कोंडागांव

Bear Attack: जंगल गए अधेड़ पर मादा भालू ने किया हमला, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल, दहशत

Kondagaon News: जंगल गए एक अधेड़ पर मादा भालू ने हमला कर दिया। भालू ने अधेड़ के शरीर को बुरी तरह से नोच दिया। अचानक इस हमले से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोंडागांवNov 11, 2024 / 02:27 pm

Khyati Parihar

Bear Attack: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में लगातार भालू का आतंक बढ़ते जा रहा है। आए दिन हमला करके लोगों को घायल कर रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर जंगल में लकड़ी काटने गए एक अधेड़ ग्रामीण पर मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक केशकाल विकास खंड के ग्राम सिदावण्ड में रोजाना की तरह ही लकड़ी काटने व धान भारा बांधने के लिए जंगल की ओर अधेड़ फरशुराम मरकाम 62 पर भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। मामला केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिदावण्ड की पूरी कक्ष क्रमांक आरएफ 1133 का है। घायल को गंभीर हालात में लाया गया केशकाल अस्पताल जहाँ उपचार जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि, जंगल मे एक मादा भालू व दो बच्चे थे विचरण कर रहे थे तभी अधेड़ पर भालुओं ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग जांच में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें

Kanker News: भोजन की तलाश में दिनदहाड़े गांव पहुंच रहा भालू, घरों में घुसकर मचा रहा उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को तत्काल केशकाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। क्षेत्र में लगातार भालू की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Hindi News / Kondagaon / Bear Attack: जंगल गए अधेड़ पर मादा भालू ने किया हमला, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल, दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.