इस मौके पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी, सांसद महेश कश्यप, कलेक्टर व एसपी सहित अन्य इस मौके पर मौजूद हैं। ज्ञात की इस आयोजन में जिले भर के 2200 से ज्यादा सैनिक खिलाड़ी शामिल होकर जिला मुख्यालय के विभिन्न मैदाने में अपनी खेल प्रतिभा दिखा रहे हैं।
Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक में खिलाड़ियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
बता दें कि नारायणपुर जिले में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 23 नवंबर तक किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन नारायणपुर के परेड ग्राउंड और खेल परिसर में किया गया, जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह भी पढ़ें
Bastar Olympics 2024: पूर्व नक्सली और पीड़ित लोगों के बीच खेला जाएगा अनोखा ओलंपिक, नक्सलगढ़ में होगा आयोजन
बस्तर में प्रचुर मात्रा में जल जंगल जमीन है उसको संरक्षित कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए योगदान दें। अबूझमाड़ के पहुंचविहीन क्षेत्र में सड़क, पुल पुलिया, पेयजल, स्कूल, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जा रहा हैं, शीघ्र ही अबुझमाड़ मुख्य धारा से जुड़ने लगेगा। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ओरछा और नारायणपुर में 50-50 लाख रुपए से निर्मित खेल मैदान बनाने की घोषणा की।गांव के प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा समय मिला
Bastar Olympics 2024: उप मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक 2024 के जिला स्तरीय के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल भी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए खेल में लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है। देश के मुख्यमंत्री साय की मंशानुरूप गांव के प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा समय मिला है इस अवसर का फायदा उठाते हुए राज्य स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े। खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलकर अपने अनुशासन का परिचय देना चाहिए।