कोंडागांव

अमित शाह ने कोंडागांव में ली बीजेपी नेताओं की बैठक, लोकसभा चुनाव जीत के लिए बनी रणनी ति

Amit Shah’s visit to Kondagaon today: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। आज इसकी शुरूआत जगलपुर से हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जगदलपुर पहुंचकर नेताओं से चर्चा कर चुनाव में जीत की (Amit Shah In Kondagaon) रणनीति तैयार की।

कोंडागांवFeb 22, 2024 / 05:00 pm

Khyati Parihar

Amit Shah s visit to Chhattisgarh today: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। आज इसकी शुरूआत जगलपुर से हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जगदलपुर पहुंचकर नेताओं से चर्चा कर चुनाव में जीत की रणनीति तैयार की।
यह भी पढ़ें

बदमाशों ने बार उत्सव में जमकर मचाया उत्पात, पहले महिला समेत 3 लोगों का फोड़ा सिर फिर…मची अफरा-तफरी

Amit Shah take meeting of Bastar cluster:

अमित शाह ने कोंडागांव में ली बस्तर क्लस्टर की बैठक

कोंडागांव ऑडिटोरियम में वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति( बस्तर क्लस्टर) की बैठक ली। बता दें कि कोंडागांव में पहली बार कलस्टर स्तर की बैठक हुई है।
गृहमंत्री शाह ने करीब 1 घंटे तक कलस्टर स्टार की बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, बस्तर कलस्टर प्रभारी, कोण्डागांव जिला के दोनों विधायक सहित 120 कलस्टर स्तर के अपेक्षित सदस्य उपस्थित रहे। कोण्डागांव (Amit Shah in Kondagaon today) जिला में हुई इस बैठक में जिला के केवल 7 अपेक्षित सदस्यों को ही इस शामिल किया गया था। बस्तर क्लस्टर की लोकसभा चुनाव (Breaking News) समिति की बैठक के बाद अमित शाह जांजगीर चांपा के लिए रवाना (Amit Shah In CG) हो गए।
यह भी पढ़ें

कोरबा के जंगल में मिला ढाई साल के बच्चे की लाश, गला रेतकर प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश

संबंधित विषय:

Hindi News / Kondagaon / अमित शाह ने कोंडागांव में ली बीजेपी नेताओं की बैठक, लोकसभा चुनाव जीत के लिए बनी रणनी ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.