
आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया हत्या का प्रयास
कोंडागांव। Crime News : मतदान की रात मंगलवार को हुए एक घटना को कुछ लोगो के द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर देखा जा रहा था। क्योंकि घयाल महेश अमरावती पोङ्क्षलग बूथ पर कांग्रेस का एजेंट के रूप में कार्य कर रहा था। वही पुलिस को महेश बघेल को किसी के द्वारा मारपीट करने की सूचना पाकर पहुची पुलिस टीम के पहले ही घायल महेश बघेल को जिला अस्पताल ले जाया जा चुका था।
जिस पर पुलिस टीम द्वाराघटना स्थल के आस-पास बारिकी से निरीक्षण किया गया। अज्ञात आरोपीगणो के विरुद्ध आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक के द्वारा अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने अलग-अलग टीम गठीत कर घटना से जुड़े प्रत्येक पहलु पर बारिकी से जॉच कि जा रही थी।
जानकारी मिला की आहत महेश बघेल का एक युवती के साथ बातचीत होती है, जिसे जानकर उस लडक़ी के पूर्व प्रेमी ने नाराज होकर अपने दोस्त निरंजन नेताम और दुर्जन नेताम के साथ मिलकर महेश बघेल को मारने की योजना बनाई और सोमप्रकाश यादव के पास रखी चिडिय़ा मारने के भरमार बंदुक को लेकर निरंजन नेताम के मोटर सायकल में जाकर महेश बघेल को भरमार बंदुक से सोमप्रकाश यादव ने गोली मारी।
आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त भरमार बंदुक, छर्रे, बारूद एवं मोटर सायकल को जप्त किया। आरोपी सोमप्रकाश यादव पिता सनत यादव, निरंजन नेताम पिता सोमनाथ नेताम एवं दुर्जन नेताम पिता रघुनाथ नेताम सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
Published on:
10 Nov 2023 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
