इ वोस पर आस-पड़ोस वालों ने मलबे में दबे पति-पत्नी को निकाला और तुरंत फरसगांव अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान पत्नी सुकड़ी बाई की मौत हो गई और पति कवंलनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया फिर वहां से जगदलपुर रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें
CG Election 2023: चुनाव को लेकर गरमाई सियासत ! आप ने बीजेपी व कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- जनता को ठग रही दोनों पार्टियां
Accident in Kondagaon: परिजनों ने बताया कि कुल्हाड़गांव निवासी कमलनाथ यादव पिता मंगल राम यादव उम्र लगभग 85 वर्ष और उसकी पत्नी सुकड़ी बाई उम्र लगभग 80 वर्ष एवं उनकी बेटी बुधियारिन, नातिन विनीता और नाती सुंदर सभी लोग रात को खाना खाकर बेटी, नातिन और नाती घर के अंदर अलग कमरे में सो गए और कमलनाथ एवं उसकी पत्नी सुकड़ीबाई घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी अचानक मध्यरात्रि करीबन 12:00 बजे उनके पुराने कच्चे मिट्टी के मकान भरभराकर बरामदे में सो रहे कमलनाथ एवं उसकी पत्नी के सर पर गिर गया जिसे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को तुरंत फरसगांव अस्पताल ले जाया गया जहां सुकड़ी बाई की मौत हो गई और उसके पति को गंभीर रूप से घायल होने के चलते जगदलपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस थाने में दी जहां फरसगांव पुलिस से मर्ग कायम करते हुए मृतिका (Accident in Kondagaon) का शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप कर जांच में जुट गई। कंवल नाथ की मृत्यु की सूचना पर गांव में गम का माहौल है।