सीएए के समर्थन में कोलकाता आए अरुण सिंह ने ट्वीट में कहा कि भाजपा की रैलियों में जिस संख्या में लोग उमड़ रहे हैं, पार्टी के कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह है, उससे ममता बनर्जी की बौखलाहट बढ़ गई है। उन्हें राज्य में बदल रही राजनीतिक हवा कर रुख पता चल गया है। एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा कि उन्होंने नदिया की जनसभा में ममता बनर्जी की ओर से नागरिकता संशोधन विधेयक पर फैलाए जा रहे भ्रम से लोगों को अवगत कराया है। सच्चाई सामने रखी है। मिल रहे जनसमर्थन से यह तय है कि बंगाल परिवर्तन के लिए तैयार है।