शुक्रवार की सुबह रेजीनगर स्टेशन से पहले लेवल क्रासिंग का गेट खुला हुआ था। उसी समय वहां से सियालदह लालगोला पैसेंजर गुजरने वाली थी। जिसकी जानकारी गेट मैन को नहीं थी। वाहन लेवल रेल लाईन पार करने लगे। अचानक ट्रेन की आवाज आई और धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन ने ट्रेक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की वजह से इलाके में तनाव का माहौल पसर गया। घटना की वजह से उक्त रूट पर कुछ देर के लिए ट्रेन यातायात बाधित रही। बाद में स्थिति सामान्य हो गई। घटना की जांच की जा रही है।