
West Bengal Train Accident : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। मालगाड़ी ने पीछे से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेल दुर्घटना में सात यात्रियों और दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 41 अन्य घायल हो गए। नौ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और 32 को मामूली चोटें आयी हैं।

यात्री ट्रेन पटरी पर खड़ी थी तभी मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि एक अन्य डिब्बा मालगाड़ी के इंजन के ऊपर लटक गया।

ट्रेन हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य में जुटे रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सदस्य। घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया।

ट्रेन हादसे में मारे गए रेलवे कर्मचारी के परिजन कैनल सर्कुलर रोड इलाके में बिलखते हुए।

हादसे के बाद आपातकालीन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीडि़तों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।