कोलकाता

पश्चिम बंगाल: महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन

महानगर स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) डॉक्टरकी हत्या को लेकर कनिष्ठ डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया है। आरजी कर अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

कोलकाताAug 10, 2024 / 10:49 pm

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल: महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन

अस्पताल परिसर में पुलिस और प्रशिक्षु चिकित्सकों के बीच झड़प

महानगर स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) डॉक्टरकी हत्या को लेकर कनिष्ठ डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया है। आरजी कर अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में शनिवार को विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
महानगर में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। मामले को लेकर अस्पताल परिसर में पुलिस और प्रशिक्षु चिकित्सकों के बीच झड़प हुई। चिकित्सकों ने मामले में न्याय की मांग की। आंदोलनकारी डॉक्टरों के साथ प्रदर्शनकारी संगठनों और पुलिस की बार-बार झड़प के कारण अस्पताल परिसर में माहौल गर्म हो गया। पुलिस के साथ मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए। जब पुलिस ने एसएफआई छात्र संगठन के 3 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया तो मामला और बिगड़ गया। आखिरकार शाम को 3 लोगों को पुलिस ने रिहा कर दिया। हत्या के विरोध में राज्य के विभिन्न अस्पतालों के कनिष्ठ चिकित्सकों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला। उन्होंने महिला डॉक्टर की हत्या और उसका यौन उत्पीडऩ करने में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की। इंटर्न, स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं, कनिष्ठ चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में प्रदर्शन किया तथा जुलूस निकाला।

डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग

बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज सहित कुछ जिलों के अस्पतालों में भी प्रदर्शन किया गया। उन्होंने महिला चिकित्सक का यौन उत्पीडऩ और हत्या करने में संलिप्त लोगों को कड़ी सजा देने तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने हत्या के विरोध में रास्ता जाम किया।

जिम्मेदारी अस्पताल अधीक्षक की: पिता
दूसरी तरफ मृत जूनियर डॉक्टर के पिता ने कहा कि पूरी घटना की जिम्मेदारी अस्पताल अधीक्षक की है। वे सुरक्षा देने में नाकाम रहे। जबकि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि मेरी बेटी भी डॉक्टर है। अस्पताल कांड पर काफी चिंतित हूं। हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दक्षिण कोलकाता के जदुबाबू बाजार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाम नेतृत्व ने अस्पताल से श्यामबाजार तक मार्च निकाला गया।

अधिक लोगों की संलिप्तता का संकेत: सुकांत

केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान इस जघन्य अपराध में एक से अधिक लोगों की संलिप्तता का संकेत देते हैं।

मजूमदार ने कहा कि किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी छलावा हो सकती है। केवल सीबीआई जांच ही पूरी सच्चाई को उजागर कर सकती है और युवती को न्याय दिला सकती है। मजूमदार और पार्टी की राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल को मृतका के घर जाते समय बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने रोक लिया, जिस पर उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख ने पुलिस की देरी से कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस ने शुरू में मामले को आत्महत्या के रूप में पेश करने की कोशिश की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद ही कार्रवाई की। उन्होंने सवाल किया कि क्या गंभीर घटनाओं की जांच के लिए पुलिस को मुख्यमंत्री से निर्देश लेने की आवश्यकता है?

उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो: माकपा

माकपा की राज्य इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने पुलिस जांच को अपर्याप्त बताते हुए खारिज कर दिया और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत सीबीआइ जांच पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ गुप्त तालमेल हो सकता है। सलीम ने सीबीआई जांच के बजाय उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की।

राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी
दूसरी तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मामले की जांच पूरी करने के लिए शनिवार को अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि अगर इस अवधि के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। आईएमए ने निष्पक्ष, समयबद्ध जांच की मांग की और साथ ही कार्यस्थल पर चिकित्सकों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने के साथ ही अपराध को बढ़ावा देने वाली स्थितियों की विस्तृत जांच कराने को कहा। आईएमए ने कहा कि अगर शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती है तो यह प्रशासन की अक्षमता का संकेत है।

Hindi News / Kolkata / पश्चिम बंगाल: महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.