कोलकाता

WEST BENGAL UNDERWATER METRO 2024-अंडरवाटर मेट्रो के दूसरे दिन यात्रियों की संख्या 67 हजार के पार

हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर 24,058 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई

कोलकाताMar 18, 2024 / 06:27 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL UNDERWATER METRO 2024-अंडरवाटर मेट्रो के दूसरे दिन यात्रियों की संख्या 67 हजार के पार

ग्रीन लाइन के हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड खंड पर वाणिज्यिक मेट्रो सेवा (अंडरवाटर मेट्रो) शुरू होने के दूसरे दिन शनिवार को यात्रियों की संख्या इस खंड पर 67 हजार का आंकड़ा पार कर गई। इस खंड पर यात्रियों की संख्या 67,240 दर्ज की गई। मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा के अनुसार हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर अधिकतम फुटफॉल (24,724) दर्ज किया गया। हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर 24,058 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई। महाकरन और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशनों पर दूसरे दिन 8,977 और 9,481 लोगों की आवाजाही दर्ज की गई।कोलकाता, हावड़ा और उपनगरों के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों ने अपना समय बचाने और इस इंजीनियरिंग चमत्कार को देखने के लिए इस मेट्रो में यात्रा की। यात्रियों को एकीकृत टिकटों के साथ एस्प्लेनेड और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशनों पर कॉरिडोर बदलना भी सुविधाजनक लगा। मेट्रो स्टाफ ने भी उन्हें अपनी-अपनी मेट्रो ढूंढने में मदद की।यात्रियों के लिए निर्बाध और सुगम यात्रा की सुविधा के लिए पर्याप्त काउंटर खोले गए और स्मार्ट कार्ड, टोकन, पेपर आधारित क्यूआर टिकट भी उपलब्ध कराए गए।
मेट्रो सेवा शुरू, पर हावड़ा मैदान में अभी भी हॉकरों का मकडज़ाल

मेट्रो रेल सेवा शुरू होने के बावजूद हावड़ा मैदान में अभी भी हॉकरों का मकडज़ाल बरकरार है जिससे मेट्रो यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो के गेट नंबर ए के सामने पुलिस हॉकरों को बैठने नहीं दे रही है। यहां किसी बस, टैक्सी व निजी कार को पार्किंग नहीं करने दिया जा रहा। लेकिन मेट्रो स्टेशन के दूसरे गेट और आसपास हॉकरों के मकडज़ाल से मेट्रो यात्रियों को परेशानी हो रही है। कुछ यात्रियों ने यहां आसपास से हॉकरों को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि हावड़ा मैदान में हॉकरों की समस्या का समाधान पूरी तरह नहीं हुआ है। जीटी रोड, शरत सदन के सामने, बंगबासी मोड़ और नित्याधंन मुखर्जी रोड के आस पास हॉकरों का कब्जा अभी भी है। उनका आरोप है कि मेट्रो शुरूआत होने के बाद भी अवैध तरीके से कब्जाधारियों को क्यों नहीं हटाया जा रहा?लोकसभा चुनाव के कारण प्रशासन हटाना नहीं चाहताजिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सूत्रों से पता चला कि लोकसभा चुनाव सामने होने के कारण प्रशासन फिलहाल हॉकरों को हटाना नहीं चाहता। हालांकि कुछ हॉकरों को समझाकर वहां से हटा दिया गया है। पर स्थिति पूरी तरह नहीं बदली है। पुलिस के मुताबिक सिर्फ गेट नंबर एक के सामने से अवैध बस स्टैंड हटाया गया है। मेट्रो स्टेशन के गेट के सामने बसों या अन्य वाहनों को पार्क होने से रोकने के लिए सामने की ओर गार्डरेल लगा दिया गया है। हावड़ा मैदान इलाके के फुटपाथों और सडक़ों से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा अवैध कार पार्किंग को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई विशेष पहल नहीं है। नतीजा, गेट नंबर दो के बाहर फुटपाथ पर अब भी हॉकरों का कब्जा है।
—-हावड़ा नगर निगम चेयरमैन ने कहा—हॉकरों को लेकर बातचीत चल रही

पुलिस उन्हें हटाने में नाकाम रही। यात्रियों ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उधर हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि हॉकरों को लेकर बातचीत चल रही है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद मेट्रो ने एक समझौता कर मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले हॉकरों के पुनर्वास का वादा किया था। समझौते के मुताबिक मेट्रो अथॉरिटी ने हॉकरों की पुरानी जगह पर नई बिल्डिंग बनाने की घोषणा की थी। वहां हॉकरों को स्टॉल देने की बात कही गयी थी लेकिन स्टॉल नहीं मिलने के कारण हॉकरों ने विरोध जताया था। उनके मुताबिक अगर समझौते के मुताबिक काम नहीं हुआ तो वे आंदोलन जारी रखेंगे।

Hindi News / Kolkata / WEST BENGAL UNDERWATER METRO 2024-अंडरवाटर मेट्रो के दूसरे दिन यात्रियों की संख्या 67 हजार के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.