—– सामाजिक कार्यों के लिए आगे आएं: मीनाक्षी गांगुली विद्यालय के वार्षिक खेल कूद आयोजन पर उपस्थित वार्ड 12 की पार्षद डॉ मीनाक्षी गांगुली ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को सामाजिक कार्यों में हाथ बटाते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे उनमें आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न हो और वे आत्मनिर्भर बन सके। गांगुली ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि यदि वे भाग नही लेंगे तो उनमें आत्मविश्वास नही आ पायेगा और विकास नही होगा।