scriptWEST BENGAL KALI-PUJA-मां काली का लगा भोग, प्रसाद वितरित | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL KALI-PUJA-मां काली का लगा भोग, प्रसाद वितरित

सुबह तक सडक़ों पर लगा रहा हुजूम

कोलकाताOct 26, 2022 / 12:51 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL KALI-PUJA-मां काली का लगा भोग, प्रसाद वितरित

WEST BENGAL KALI-PUJA-मां काली का लगा भोग, प्रसाद वितरित

BENGAL KALI PUJA-कोलकाता। काली पूजा जहां महानगर समेत प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई वहीं मंगलवार को भोग लगाने के बाद कई स्थानों पर प्रसाद वितरित किया गया। काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। एमजी रोड, सूर्यसेन स्ट्रीट, सीआर एवेन्यू समेत अनेक स्थानों पर स्थापित मां काली की प्रतिमा को भोग लगाने के बाद प्रसाद बांटा गया। उधर सोमवार रात से लेकर मंगलवार तडक़े तक महानगर में विभिन्न पंडालों के दर्शनार्थ श्रद्धालु उमड़े। बारिश की परवाह किए बगैर लोगों ने सपरिवार देवी काली की मूर्तियों का दर्शन करने पंडालों का भ्रमण किया। 2020 और 2021 में त्योहारों के मौसम के दौरान कोरोना के चलते पाबंदियां थीं। पंडालों को भव्य तरीके से सजाया गया।
———कोलकाता सहित पूरे बंगाल में धूमधाम से मनाई गई दिवाली और काली पूजा बंगाल में दिवाली और काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हालांकि सितरंग चक्रवात के प्रभाव के चलते रुक-रुक कर दिनभर बारिश होने और तेज हवा चलने से त्योहार का उत्साह कुछ हद तक फीका हो गया। रोशनी के त्योहार को मनाने के लिए लोगों ने अपने घरों को ‘दीयों’, मोमबत्तियों और बिजली के झालरों से सजाया।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के करीब शहर के कालीघाट मंदिर में सुबह से भीड़ देखी गई। दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सुबह से भक्तों की लंबी कतार लगी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, भीड़ बढ़ती गई। देवी मां का आशीर्वाद लेने के लिए राज्य के तारापीठ, कल्याणेश्वरी और कंकलिताला काली मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें थी। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दो साल के अंतराल के बाद देखी क्योंकि 2020 और 2021 में त्योहारों के मौसम के दौरान कोरोना वायरस के चलते पाबंदियां थीं। पूजा पंडालों को भव्य तरीके से सजाया गया था।

Hindi News / Kolkata / WEST BENGAL KALI-PUJA-मां काली का लगा भोग, प्रसाद वितरित

ट्रेंडिंग वीडियो