———कोलकाता सहित पूरे बंगाल में धूमधाम से मनाई गई दिवाली और काली पूजा बंगाल में दिवाली और काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हालांकि सितरंग चक्रवात के प्रभाव के चलते रुक-रुक कर दिनभर बारिश होने और तेज हवा चलने से त्योहार का उत्साह कुछ हद तक फीका हो गया। रोशनी के त्योहार को मनाने के लिए लोगों ने अपने घरों को ‘दीयों’, मोमबत्तियों और बिजली के झालरों से सजाया।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के करीब शहर के कालीघाट मंदिर में सुबह से भीड़ देखी गई। दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सुबह से भक्तों की लंबी कतार लगी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, भीड़ बढ़ती गई। देवी मां का आशीर्वाद लेने के लिए राज्य के तारापीठ, कल्याणेश्वरी और कंकलिताला काली मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें थी। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दो साल के अंतराल के बाद देखी क्योंकि 2020 और 2021 में त्योहारों के मौसम के दौरान कोरोना वायरस के चलते पाबंदियां थीं। पूजा पंडालों को भव्य तरीके से सजाया गया था।