BENGAL RAILWAY–ईस्टर्न रेलवे को पार्सल ट्रेनों से मिला 1.85 करोड़ राजस्व
WEST BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19 काल में भी पूर्व रेलवे को पार्सल ट्रेनों से 1.85 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। कोविड-19 संक्रमण काल के बावजूद पिछले साल 8 अप्रैल से ही पूर्व रेलवे ने 3 स्टेशनों-कोलकाता, हावड़ा, सियालदह से टाइम टेबल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाना शुरू किया था। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कमल देव दास के अनुसार जनवरी 2021 के तहत पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने 32 ट्रिप लगाए और इससे 5691.21 टन पार्सल यातायात कर 1.85 करोड़ का राजस्व पैदा किया। पूर्व रेलवे की कोलकाता, हावड़ा, सियालदह से 5 स्थानों गुवाहाटी, अगरतला, अमृतसर, नई दिल्ली और गोरखपुर तक पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन गत वर्ष से ही हो रहा। पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों ने कोरोना, लॉकडाउन में लगातार सामान्य माल और आवश्यक वस्तुओं के साथ सब्जियों की खेप की आपूर्ति की। इसके अलावा मांग के अनुसार स्टॉपेज बढ़ाए गए थे। 4 फरवरी को पूर्व रेलवे की एक साथ कई ट्रेनों को परिचालन शुरू हुआ। इनमें आसनसोल से बद्र्धमान के बीच चलने वाली कुछ मेमू ट्रेनें शामिल हैं। मेमू ट्रेनों के चलने से आम यात्रियों को बड़ी राहत मिली।