प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले जोरदार विस्फोट हुआ फिर आग की लपटें निकलने लगीं। विस्फोट इतना भयंकर था कि घटनास्थल के सात आठ किलोमीटर की दूरी तक धमाके की आवाज सुनी गई। बहुत बड़े इलाके में कई घरों में रह रहे लोगों ने कंपन महसूस किया। दोपहर 12 बजे के करीब हुए विस्फोट के बाद आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई। जिस परिसर में विस्फोट हुआ वहां की छत उड़ गई। दीवारों का हिस्सा ढह गया। पास में ही खड़े वाहन के चीथड़े उड़ गए। घटना की खबर मिलने पर पुलिस और दमकल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। विस्फोट के बाद कारखाने का संचालक नूर हुसैन के फरार होने की बात सामने आ रही है। उसकी तलाशी में जगह जगह छापेमारी की जा रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गौरतलब है कि एक साल पहले भी नैहाटी में ही एक पटाखा कारखाने में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गयी थी।
सांसद बोले एनआइए की जांच हो
बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने पूरी घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से कराने की मांग की है। उनके मुताबिक पुलिस पूरी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। इलाके में अवैध बम बनाने के कारखाने पुलिस की शह में चलाए जा रहे हैं।
बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने पूरी घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से कराने की मांग की है। उनके मुताबिक पुलिस पूरी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। इलाके में अवैध बम बनाने के कारखाने पुलिस की शह में चलाए जा रहे हैं।